मेरा प्रणाम, अनाम योद्धाओं के नाम
दोस्तों, जिन वीरों ने देश की आजादी तथा देशमे शांति बरकरार रहने के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया है, उनके प्रति हम क्या लिखें? न हम कभी उनके जैसा साहस दिखा पायें है, और ना ही कभी अपने घर, संसार को छोड़ कर, अपना सब कुछ देश के लिए अर्पित किया है।